राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन से एक दलित युवक को बंधक बनाकर बेहरमी से मार-पीट करने, पिशाब पिलाने और गुप्तांगों में लकड़ी डालने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मानवता पर कलंक बनने वाले आरोपियों की हैवानियत यहीं खतम नहीं हुई. आरोपियों ने पूरी मार-पीट और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और पीड़ित का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
घटना बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चौहटन क्षेत्र की है. पीड़ित दलित युवक गुरुवार रात को एक शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव आगीन शाह की ढाणी से कलरो का तला जा रहा था. इस दौरान गांव के बाहर किशनराम,दीपाराम,शंकरलाल गैनाराम सहित दर्जन भर लोगों ने उसका रास्ता रोककर उससे शराब के पैसे मांगे.
दलित युवक ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसके कपड़े उतारकर नंगा कर दिया. जानवर बनते हुए आरोपियों ने लाठी और डंडों से बुरी तरह से मारपीट करते हुए दलित युवक के गुप्तांगों में भी लकड़ी डाल दी, जिससे वो बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद आरोपियों ने दलित युवक को पेशाब भी पिलाया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.
घटना की जानकारी जब पीड़ित के पिता को लगी तो वो घटनास्थल पर पहुंचा. बेटे को नग्न अवस्था में बेहोश पड़ा हुआ देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. युवक के घरवालों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर पीड़ित का इलाज जारी है. मामले को लेकर बीजराड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर कुछ लोगों हिरासत में भी लिया है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि सामने नहीं आई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.