मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 24 मई को रिलीज होने जा रही है. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ अपने खराब रिश्ते के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि अपने गुस्से की वजह से उनका हंसल मेहता के साथ विवाद हुआ था. मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया कि हंसल मेहता अकेले ऐसे डायरेक्टर नहीं हैं, जिनके साथ उनका विवाद हुआ हो. बल्कि अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा जैसे फिल्म डायरेक्टर, जो मनोज बाजपेयी के दोस्त थे. उनके साथ भी विवाद हो चुका है.
मनोज बाजपेयी ने इस बात को भी कबूल किया कि सही तरीके से बातचीत करके इन सभी विवादों को खत्म किया जा सकता था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हंसल मेहता से झगड़े के बाद वो बाथरूम में जाकर खूब रोए थे. दरअसल ये तब हुआ था, जब मनोज बायपेयी की फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ आई थी. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने ही किया था. लेकिन इस दौरान हंसल मेहता को प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा था.
मनोज बाजपेयी ने बताया मुश्किल वक्त
मनोज बाजपेयी ने कहा, “ये हम सभी के लिए बहुत मुश्किल समय था. मेरा करियर मुझसे दूर जा रहा था, एक ऐसा करियर जो मुझे बहुत मेहनत के बाद मिला था. कई अनवॉन्टेड लोग इस प्रोजेक्ट में आ रहे थे. कुछ मेरी वजह से, कुछ हंसल की वजह से, उसके बाद हालात ठीक नहीं थे. हां आपको बुरा लगता है, लेकिन मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो बहस को खुद पर असर डालने देता है. लेकिन मुझे बुरा लगा कि हंसल को उस पूरे विरोध प्रदर्शन से गुजरना पड़ा.”
“मैं बाथरूम में गया और बहुत रोया”
उन्होंने आगे कहा, “हंसल मेहता को ये नहीं पता. लेकिन जब उनके साथ ऐसा हुआ तो मैं बाथरूम में गया और बहुत रोया.उनके जैसे इंसान के साथ ऐसा कैसे हो सकता है.” इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें इस सब का बहुत पछतावा है और वो हंसल मेहता, राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप तीनों की दिल से बहुत इज्जत करते हैं. बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें मनोज बाजपेयी एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.