राजस्थान के सीकर में एक महिला ने लिव इन रिलेशन में रहने के बाद युवक से शादी कर ली. इसके बाद उसने पति से कहा कि वह अपने मायके जा रही है. इस दौरान वह घर से करीब 7 लाख रुपये के गहने लेकर गई थी, जो कि काफी दिन बाद भी घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद जब पति उसे लेने ससुराल गया तो वहां पता चला कि उसने किसी और से शादी कर ली है.युवक का कहना है कि महिला ने पहले भी किसी एजेंट के जरिए कई शादियां की हैं. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
पीड़ित युवक के मुताबिक, वह महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा था. इसके करीब एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों खुशी से अपना शादी-शुदा जीवन बिता रहे थे. युवक ने कहा कि 22 मार्च को उसकी पत्नी अपने घरवालों से मिलने अपने गांव गई थी. इस दौरान महिला अपने साथ घर में रखे करीब 7 लाख रुपये के गहने ले गई.
कर चुकी कई शादियां
युवक की माने तो पत्नी काफी दिनों तक अपने घर वापस नहीं आई, जिसके बाद युवक ने पत्नी के मायके यानि की अपने ससुराल जाने की सोची और ससुराल पहुंच गया. जैसे ही युवक अपने ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी ने आने से मना कर दिया. इस दौरान युवक को पता चला कि उसकी पत्नी ने 5 मई को किसी दूसरे युवक से शादी कर ली है, जो कि मंडावा का रहने वाला था. पीड़ित युवक की माने तो एक एजेंट ने पहले भी युवती की 2 से 3 बार शादी करवाई हुई है. उसका कहना था कि वह उसका चौथा पति है.
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पीड़ित युवक मामले में न्याय की गुहार लगाने पुलिस थाने पहुंच गया, जहां उसने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. मामले की जांच रघुनाथ चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल विकास कुमार कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.