INDIA गठबंधन जल्द जारी करेगा साझा घोषणा पत्र, होंगे ये 7 बड़े वादे

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन आने वाले दिनों में साझा घोषणा पत्र जारी करेगा. साझा घोषणा पत्र में 7 बड़े वादे होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन सामूहिक रूप से युवा, महिला, किसान, गरीब समेत 7 वर्गों के लिए 7 सूत्रीय वादों की घोषणा करेगा. इस सात सूत्री वादों में इंडिया अलायंस के सभी दलों के मैनिफेस्टो के अहम वादों को शामिल किया गया है. इसमें 30 लाख रिक्त पद भर्ती, जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी, MSP की गारंटी समेत कई चीजें होंगी.

  • सभी बीपीएल परिवार को राशन उनके डोर स्टेप पर मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा.
  • गरीब परिवारों को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिये जाएंगे.
  • सबको 200 यूनिट बिजली फ्री.
  • छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए एक मुश्त 50 हजार रुपये
  • राज्यवार ओपीएस योजना लागू करेंगे

जातिगत जनगणना पर TMC की सहमति नहीं

इसके अलावा कांग्रेस मैनिफेस्टो में शामिल स्टूडेंट लोन की माफी को सभी दल घर घर तक पहुंचाएंगे. इस माफी का बोझ बैंकों पर न पड़े इसके लिए सरकार बैंकों की भरपाई करेगी. सभी दलों का मानना है कि ये युवाओं के लिए गेम चेंजर साबित होगा. इंडिया गठबंधन के 7 सूत्री एजेंडे के सभी बिंदुओं पर आपसी सहमति है सिवाय जातिगत जनगणना को छोड़कर. तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती है कि जातिगत जनगणना को 7 सूत्री वादों (साझा मैनिफेस्टो) में शामिल किया जाए.

बंगाल में अलग झंडा बुलंद किए है तृणमूल

हालांकि, कांग्रेस का मानना है कि बंगाल में अलग झंडा बुलंद किए तृणमूल को तो बस बहाना चाहिए. ऐसे में 21 अप्रैल को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली तक TMC मानी तो वहीं इस सात सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान हो जाएगा. अन्यथा वहां टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी के चलते इसको जारी नहीं किया जाएगा. लेकिन उसके बाद टीएमसी के विरोध के बावजूद इंडिया गठबंधन का ये साझा घोषणापत्र जल्द देश के सामने जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल इसको इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों को भेजा जा चुका है और टीएमसी को छोड़ बाकी सभी इससे सहमत हैं.

कांग्रेस-सपा के मेनिफेस्टो में कई चीजें कॉमन

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कांग्रेस ने पांच न्यायों की बात की है. इनमें हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, नारी न्याय और युवा न्याय शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने फर्स्ट टाइम वोटर का भी खास ख्याल रखा है. 30 लाख सरकारी नौकरियां, हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण, युवाओं के लिए 5000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड, छात्रों के लिए एजुकेशन लोन माफ करना जैसे वादे शामिल हैं.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया, उसकी कई चीजें कांग्रेस के न्याय पत्र से मिलती जुलती हैं. कांग्रेस की तरह ही समाजवादी पार्टी ने भी लोकतंत्र और संविधान बचाने का वादा किया है. दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने की बात कही गई है. दोनों ही पार्टियों का फोकस सरकारी नौकरी पर है. कांग्रेस और सपा ने महिलाओं के लिए भी कई वादे किए हैं. सपा ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है.

RJD के ‘परिवर्तन पत्र’ में क्या?

उधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस की तरह आरजेडी ने भी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द करने और पुरानी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का वादा किया है. साथ ही पार्टी ने राज्य में 200 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है. इसके अलावा 1 करोड़ नौकरी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     …क्योंकि रूठ गई हैं माता लक्ष्मी, मंदिर से चुराई चांदी की मूर्ति, महिला फिजियोथैरेपिस्ट अरेस्ट     |     शेखपुर हुआ अवधपुरी, मोहम्मदपुर अब मोहनपुर…CM मोहन यादव ने बदला 11 गांवों का नाम     |     कुंभ मेले में क्यों डूब जाता है शेयर बाजार, 20 साल में हर बार मचा हाहाकार     |     दिल्ली की वोटर लिस्ट में अवध ओझा का नाम नहीं, चुनाव आयोग से आज शिकायत करेंगे केजरीवाल     |     जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, CM उमर ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- आपके प्रयासों से लोग सुरक्षित     |     2897 की बर्खास्तगी, 30 अरेस्ट… छत्तीसगढ़ में B.Ed डिग्रीधारी सरकारी शिक्षकों पर ये कार्रवाई क्यों? टीचरों में भारी आक्रोश     |     CAG रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार की सुस्ती पर भड़का HC, 2.30 बजे होगी सुनवाई     |     केरल: एथलीट के साथ 60 से ज्यादा लोगों ने किया रेप…13 FIR, 28 आरोपी गिरफ्तार     |     अघोरी और नागा साधु में क्या है फर्क? एक लगाता है श्मशान की राख, दूसरा ऐसे करता है भभूत तैयार     |     LAC पर स्थिति संवेदनशील, लेकिन स्थिर, PAK से आ रहे आतंकी-ड्रग्स… चीन-पाकिस्तान पर बोले सेना प्रमुख     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें