बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया की सभा में पप्पू यादव पर हमला बोला. जानकी नगर में राजद की उम्मीदवार बीमा भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए पप्पू यादव पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी का एजेंट और बी टीम बनाकर काम कर रहे हैं और दिन रात मेरे पिता को गाली देने का काम करते हैं, जबकि हम सभी ने कभी भी उन्हें अपमानित नहीं किया था.
उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा ऐसा वीडियो है, जिसे दिखा दिया जाए तो लोग शर्मसार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहे हैं, जहां राजद के उम्मीदवार जीत रहे हैं और भाजपा की हवा टाइट हो गई है.
तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को लेकर कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने पिछले इलेक्शन के समय कसम खाई थी कि यदि तेजस्वी यादव चुनाव जीत जाते हैं, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे, लेकिन कसम खाने वाले लोग बेशर्मी से चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में यह देखा गया था कि पप्पू यादव सीएम के उम्मीदवार बने हुए थे. बीजेपी के पैसों के बल पर हेलीकॉप्टर से जगह-जगह दौरा कर रहे थे. आज ऐसे लोग मुस्लिम और यादव के बीच जाकर कह रहे हैं कि उन्हें जिताइए और जीतने के बाद वे कांग्रेस में जाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस उनके साथ है. वे लोग जीतेंगे तो कांग्रेस और मजबूत होगा
तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चाचा ने पलटी मारी थी, तो बीमा भारती पार्टी के साथ थे, लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा ने मिलकर उनके पति और बेटे को जेल भेज दिया. राजद बीमा भारती के साथ है.
तेजस्वी ने कहा कि वे लोग ही बीजेपी पटखनी देंगे और अगर उनकी सरकार बनी तो 15 अगस्त से एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव मतदाताओं को धमका रहे हैं. जनता भयभीत है. इलाके की जनता इसका जवाब देगी.
पप्पू यादव ने तेजस्वी पर किया पलटवार
कितनी नफ़रत ईर्ष्या है पूर्णिया से कितना डर है पूर्णिया के बेटे से पहले मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की, पूर्णिया की जनता ने मुझे बचाया तो बदहवासी में निजी हमला कर रहे हैं
दावा बीजेपी से लड़ने का करते हैं लेकिन उसके ख़िलाफ़ एक शब्द नहीं बोले
महोदय, आप क्या राहुल गांधी जी
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 19, 2024
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्णिया से कितनी नफरत ईर्ष्या है. पूर्णिया के बेटे से कितना डर है. पहले मेरी राजनीतिक हत्या करने कीकोशिश की, तब पूर्णिया की जनता ने मुझे बचाया तो अब बदहवासी में निजी हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दावा बीजेपी से लड़ने का करते हैं, लेकिन उसके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते हैं. आप क्या राहुल गांधी की मदद करेंगे? आप भाजपा से डर रहे हैं और राहुल गांधी भाजपा से लड़ रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.