ग्वालियर में ITI की छात्रा से मकान मालिक के भतीजे ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर 3 साल तक किया शोषण मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Apr 19, 2024 उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ग्वालियर आई टी आई करने आई एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल इटावा जिले के बकेवर कस्बे की 22 वर्षीय छात्रा ग्वालियर में पढ़ाई करने पहुंची थी। यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 उसने यहां गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के रणधीर कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया था यहीं पर मकान मालिक के भतीजे दीपक तोमर से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद दीपक से युवती की दोस्ती हो गई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 2021 में जब छात्रा एक दिन घर पर अकेली थी तो दीपक आया और उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने छात्रा के फोटो और वीडियो भी बना लिए थे। जिनको वायरल करने की वह धमकी देता था। 2021 से आरोपी लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था और परेशान होकर युवती ने गोले का मंदिर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। madhya pradesh Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.