लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 17, 2024 इंदौर। कल यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में आम चुनाव करवाए जाएंगे, जबकि चार जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरी फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, सात मई को तीसरा फेज, 13 मई को चौथा फेज, 20 मई को पांचवां फेज, 25 मई को छठा फेज और एक जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। जिसके मद्दे नजर इंदौर शहर में भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर इंदौर कलेक्टर ने सोमवार तक कई कामों की रिपोर्ट की मांगी है। इसी के साथ ही कलेक्टर ने चुनाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख़्त एक्शन के भी निर्देश दिए हैं और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरे करने की भी हिदायत दी है। वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज फैलाए जाने पर भी चिंता जताई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रहेगी और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.