Bank से 14 लाख 50 हजार का Loan लेकर चर्चा में आई ये लड़की, दिलचस्प है खबर पंजाब By Nayan Datt On Dec 2, 2023 पटियाला: यहां के भादसो चुंगी की रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला द्वारा आवारा कुत्तों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें कि 23 लाख रुपए का घर कुत्तों के लिया गया है जहा पर रेस्क्यू किए गए 100 के करीब कुत्ते रह सकेंगे। यह भी पढ़ें पंजाब: 14 महीने-11 मर्डर और एक नारंगी दुपट्टा… सीरियल किलर… Dec 29, 2024 पंजाब में पुलिस चौकी को दहलाया, अब UP में एनकाउंटर…कौन थे… Dec 23, 2024 पन्ना में हीरों की नीलामी का दूसरा दिन, मुख्य आकर्षण का… Dec 5, 2024 महिला का नाम सुषमा सिंह है जो 9 साल की उम्र से कुत्तों का रेस्क्यू करती आ रही है और अभी उसके पास 100 के करीब सड़क पर घूमने वाले कुत्ते रेस्क्यू किए गए हैं, जिनके लिए उसने 23 लख रुपए का घर खरीदा है जहां पर उन कुत्तों को रखा जाएगा। महिला का कहना है कि हाल ही में में उसने 14 लख 50 हजार रुपए का बैंक से लोन लिया गया है और उसके अलावा उसने सोने और चांदी के जेवर बेच दिए हैं। सुषमा अभी तक कुंवारी है और उसका कहना है कि यहीं मेरे बच्चे हैं। क्लर्कल की जॉब करती सुषमा ने कहा कि मुझे 35000 रुपए प्रति माह वेतम मिलता है जिससे घर का गुजारा भी करती हूं। कुछ दोस्त उसके विदेश में रहते हैं जो उसकी मदद भी करते हैं और उसका भाई आर्मी में है जो इस मकसद में उसकी मदद करता है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.