इंदौर। मूंगफली की किल्लत की वजह से गुजरात और मध्य प्रदेश की कई मिलें बंद हो गई हैं। जो चल रही हैं वो भी बंद होने के कगार पर हैं। तेल व्यवसायी राजेंद्र दम्माणी का कहना है कि प्लांटों में भी मूंगफली तेल का स्टाक कमजोर है। इससे बाजारों में दामों में एकतफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में मूंगफली तेल के दाम थोक में करीब 100-130 रुपये प्रति दस किलो पर उछल चुके है।
9 सितंबर को थोक में मूंगफली तेल 1750 रुपये प्रति दस किलो बिका था। 16 सितंबर तक बढ़कर 1850-1880 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। हालांकि, इतने ऊंचे दामों पर मूंगफली तेल की मांग अटकने लगी है। ऐसे में इन दामों पर ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है, लेकिन मंदी की उम्मीद भी कम है। दूसरी ओर अगस्त में अमेरिकी प्रोसेसर्स ने 161.453 मिलियन बुशेल्स सोयाबीन की क्रशिंग की, जुलाई की तुलना में क्रशिंग 3.8 प्रतिशत कमजोर है।
अगस्त के अंत में अमेरिका का सोया तेल स्टाक गिरकर छह साल के निचले स्तर 1.250 बिलियन पाउंड्स पंहुच गया था। सीबीओटी सोया तेल इस सप्ताह 0.76 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, वहीं सोयाबीन वायदा में 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अर्जेंटीना सोया तेल बेसिस में मजबूती है वहीं एफओबी भाव 75 डालर प्रति टन (6 रुपये प्रति किलो) मजबूत हुआ। सोया तेल में भी मांग अच्छी रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1850-1880, मुंबई मूंगफली तेल 1800, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 895, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 845, इंदौर पाम 890, मुंबई सोया रिफाइंड 890, मुंबई पाम तेल 820, राजकोट तेलिया 2950, गुजरात लूज 1850, कपास्या तेल इंदौर 825 रुपये।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम – केएन एग्री 5000, एमएस साल्वेक्स 5075, प्रकाश 5090, रामा 4925, लक्ष्मी 4900, सांवरिया 5075, नीमच प्रोटीन 5100, स्नेहिल 5075, विप्पी 5020, अवी एग्रो 5050, धानुका 5100, रुचि 5025, प्रेस्टीज 5050, बंसल 5025 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1975, देवास 1975, उज्जैन 1975, खंडवा 1950, बुरहानपुर 1950, अकोला 2900 रुपये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.