MP में शिक्षा व्यवस्था ठप ! प्रिंसिपल की तानाशाही के आगे नतमस्तक शिक्षा विभाग! कचरे में मिला राष्ट्रीय ध्वज।
रीवा के बरसैता हायर सेकंडरी स्कूल में अव्यवस्थाएं और अनियमितताएँ चरम पर है। यहां की प्रिंसिपल कविता शुक्ला ने स्कूल में शासन के नियमों को धता दिखाते हुए कई नियम विरुद्ध कार्य किये हैं। कविता शुक्ला ने बरसैता संकुल में उच्च मिडिल शिक्षकों के रहते हुए यूडीटी रामनरेश कोल को एसएमडीसी का सहस्ताक्षरी बना रखा है। जो राज्य शासन के नियम के विरुद्ध है। वहीं जब इस बारे में शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त में बताया कि रामनरेश को सहस्ताक्षरी बनाने के पीछे मुख्य वजह वित्तीय हेराफेरी करना है।
कचरे के ढेर में पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज
स्कूल में अव्यवस्था इतनी चरम पर है कि राष्ट्रीय ध्वज का भी सरेआम अपमान हो रहा था। एक निजी मीडिया चैनल जब स्कूल पहुँचा तो उन्हें कचरे के ढेर में राष्ट्रीय ध्वज पड़ा मिला। इसके सम्बन्ध में जब प्रिंसिपल कविता शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने अटपटे जवाब दिए।।
ट्रांसफर के बाद यूडीटी शिक्षक को नहीं किया मुक्त
स्कूल में पदस्थ रामनरेश कोल का बीते 31 अगस्त को हनुमना के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रिंसिपल कविता शुक्ला ने 17 दिनों के बाद भी रामनरेश कोल को मुक्त नहीं किया गया है। जबकि 8 सितंबर को आयुक्त द्वारा जारी आदेश में सपष्ट रूप से ये कहा गया है कि जिनका ट्रांसफर हो चुका है है उन्हें तत्काल मुक्त किया जाय।
डीईओ ने कहा,कार्रवाई करेंगे।
इन सभी मामलों के सम्बंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा सभी मामलों की जाँच कर के उचित कार्रवाई की जाएगी।