आखिर रात में अचानक कहां गायब हो गई नाबालिग लड़की! कहीं इस युवक ने ही तो नहीं…. देश By Nayan Datt On Sep 16, 2023 जींद, 16 सितंबर । हरियाणा में जींद के हसनपुर गांव से एक नाबालिग लड़की के कथित रूप से गायब हो जाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हसनपुर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की कि परिजनों की गैर-मौजूदगी में गांव का ही प्रदीप उनके घर आकर उसकी भतीजी को धमकी देता था, जिसके बारे में आरोपी के परिजनों को भी बताया गया था। यह भी पढ़ें जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने… Jan 10, 2025 जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है…… Jan 9, 2025 अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला… Jan 9, 2025 प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गत 15 सितंबर रात को प्रदीप जबरदस्ती उसकी भतीजी को अपने साथ ले गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी पर उसके घर से साढ़े 23 हजार रुपये भी नकद तथा जेवरात भी ले जाने का आरोप लगाया। प्रवक्ता के मुताबिक शिकायतकर्ता की शिकारत पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.