उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 रही तीव्रता उत्तराखंड By Nayan Datt On Sep 11, 2023 उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है। हालांकि अभी तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यह भी पढ़ें देहरादून से बुलाई थी लड़की, मसाज के बहाने दबाया गला… सर्राफा… Jan 12, 2025 उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी… Jan 9, 2025 वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा… ट्वीड जैकेट और मफलर पहन CM… Jan 4, 2025 जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में देर रात 3 बजकर 49 मिनट पर भूकंप से धरती डोल गई। जिले के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से 5 किमी. नीचे था। वहीं भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। इस के चलते गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की तरफ भागे। बता दें कि उत्तरकाशी में भूकंप के ये झटके इसी साल कई बार लग चुके हैं। इस समय पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही बारिश और भूस्खलन से जूझ रहा है। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर दरार की वजह से दहशत है, ऐसे में भूकंप का भी आना लोगों के लिए और भी डर की वजह बन रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.