यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारियों की बैठक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बुधवार को यातायात रायपुर में पदस्थ सभी टैंगो-मोबाइल व पेट्रोलिंग कार्य में पदस्थ कर्मचारियों का बैठक ली। आगामी त्यौहारी सीजन और विधानसभा चुनाव के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सचिन्द्र कुमार चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ध्रुव व समस्त थाना के प्रभारी अधिकारी एवं टैंगो मोबाइल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाते हुए व्यस्त समय में बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए, जहां ज्यादा जाम लगने की शिकायत रहती है, ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर अधिक से अधिक बल लगाकर व्यवस्था बनाने कहा। प्रमुख मार्ग जैसे एयरपोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन रोड और बस स्टैंड रोड में खास तौर पर जाम न हो क्योकिं यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचना होता है। जाम होने के कारण किसी का ट्रेन न छूटे ऐसी व्यवस्था बनाने बताया गया।
चेकिंग पाइंट बढ़ाने कहा गया
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग पाइंट बढ़ाने कहा गया। मोडिफाइड सालेंसर लगे गाड़ियों के विरूद्ध सरप्राइज चेकिंग चलाकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने निर्देशित करने कहा गया। रात में चेकिंग पाइंट लगाकर चारपहिया वाहनों की चेकिंग। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पाए जाने पर संबंधित थानों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान परिवार सहित जाने वालों को अनावश्यक परेशानी न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखने की ओर जोर दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.