भोपाल,। देशी शराब और जुआ पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही भोपाल पुलिस के लिए इन दिनों एक मनचले ने नाक में दम कर रखा है। 11 दिन पहले टीटीनगर के स्मार्ट सिटी रोड पर एक दसवीं की छात्रा को रोककर उसका गाल काटकर फरार हो गया था, उस मामले में पुलिस एक हफ्ते से ज्यादा समय बीतने के बाद भी खाली हाथ है, तमाम कोशिश के बाद में आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आया है।
पुलिस की यह नाकामी तब है जब मामले की निगरानी खुद पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं और पूरे मामले की जांच का जिम्मा इलाके के एसीपी निभा रहे हैं। हम बता दें कि कमला नगर इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा है, वह 25 अगस्त को कोचिंग से घर वापस आ रही थी, रास्ते में एक अनजान युवक ने बाइक अड़ाकर उससे बात करना चाही थी तो उसने डांट फटकार कर उसे भगा दिया था, अगले दिन यानी 26 अगस्त को आरोपित ने एक बार फिर छात्रा को रास्ता रोका और इस बार उसके गाल पर काटकर उसके साथ छेड़खानी की। उसने दूर खड़े अपने दोस्तों की और इशारा कर लड़की को धमकाया कि उसने उसकी एक दिन पहले उसे डांटा था, यह उसका बदला है। यह सुनकर नाबालिग सड़क पर बुरी तरह से रोने लगी थी, बाद में मनचले की हरकत को आसपास के लोगों ने देखा तो वह उसे पकड़ने दौड़े तो आरोपित भाग गया था, बाद में नाबालिग ने थाने आकर आरोपित के खिलाफ लिखित में टीटीनगर में एफआइआर दर्ज कराई थी,तब से पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि वह कई बार इलाके की दुकानों पर घूमता नजर आ रहा है। अधिकारियों का दस दिन बीतने के बाद भी दावा है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.