मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस में अंसतुष्ट नेताओं के पार्टी छोड़ने और विरोधी दल में शामिल होने का दौर लगातार जारी है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बड़ी बैठक के बाद बीजेपी छोड़कर आए कुछ नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।
इसमें सबसे बड़ा नाम है शिवपुरी जिले के कोलारस से बीजेपी विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी का।वीरेंद्र रघुवंशी ने बीते दिनों बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने सिंधिया पर कई गंभीर आरोप लगाकर पार्टी को छोड़ा था. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को बीजेपी नेता और लंबे समय से विधायक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ टिकट दे सकती है.
कांग्रेस ज्वॉइन करने वालों की लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम है, मालवा के बड़े नेता और धार से आने वाले पुराने भाजपाई भंवर सिंह शेखावत का. भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक हैं और धार जिले में लंबे समय से एक्टिव हैं. इनकी लंबे समय से बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में आने की अटकले लगाई जा रही थीं जो शनिवार को सच साबित हुईं।