इंदौर डबल मर्डर केस: करणी सेना के विरोध के बाद आरोपी के घर चला बुलडोजर, डॉगी को लेकर हुआ था बड़ा विवाद
इंदौर: बीते दिनों इंदौर के कृष्ण बाग कॉलोनी में डॉगी के विवाद में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोली चलाने से हुई दो लोगों की हत्या के मामले में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने दोनों आरोपियों घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। जिसको लेकर परिजनों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने आधी अधूरी कार्रवाई की है और केवल आरोपी के घर का सामने का ही हिस्सा गिराया है। इसको लेकर अब सेन समाज आंदोलन करने की बात कर रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया की हत्या के आरोप में रामपाल सिंह राजावत ने 13 अगस्त की रात को डॉग के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किए थे। जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे। जहां दो विमल और राहुल नाम के व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। फिलहाल रामपाल राजावत बेटा संदीप सिंह और भतीजा शुभम हवालात में है। वहीं नगर निगम द्वारा कार्यवाही में पुलिस के सहयोग नहीं करने की भी बात भी सामने आई है। जिस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें नगर निगम के अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस मिला था जिस पर मौके पर पुलिस भी पहुंची है। वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि आरोपी रामपाल सिंह राजावत से किसी तरह का पूर्व में विवाद नहीं था। लेकिन यह अचानक घटना हुई है। वहीं आज करनी सेना भी कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे थे। परिजनों का कहना है, कि नगर निगम ने केवल सामने का ही कुछ हिस्सा जमीन दोज किया है पूरी कार्रवाई नगर निगम ने नहीं की है। करणी सेवा पर आरोप लगाते परिजनों ने कहा कि उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया है और पूरा मकान जमीन दोज नहीं करने दिया है इसको लेकर अब विरोध करने की बात कर रहे हैं।
वहीं सेन समाज के पदाधिकारी नीलेश शैलू सेन ने कहा, कि आज नगर निगम और प्रशासन ने केवल नाम मात्र की कार्रवाई की है, और मकान का सामने का कुछ हिस्सा ही तोड़ा गया है। सिर्फ अवैध निर्माण पर रिमूवल लगाकर अपने काम को इतिश्री की है, इसलिए अब पूरा सेन समाज इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.