दिल्ली में G20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कई रास्तों को बंद रखा जाएगा। नई दिल्ली एरिया में तो बिना परमिशन किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे में जो लोग हरियाणा या यूपी की तरफ से दिल्ली आएंगे उन्हें क्या परेशानी हो सकती है आइए बताते हैं।
दिल्ली में आयोजित होने जा रहे G20 समिट में हफ्तेभर का वक्त भी नहीं बचा है। पूरे शहर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। कल यानी शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी होगी। दिल्ली में तीन 8, 9 और 10 सितंबर को कई रास्ते और इलाके पूरी तरह बंद किए जाएंगे। नई दिल्ली एरिया में लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में लगी पाबंदियों का असर आसपास के इलाकों में भी पड़ेगा। वहीं जो लोग G20 समिट के दौरान हरियाणा, यूपी या राजस्थान से दिल्ली में आना चाह रहे हैं उनके लिए क्या गाइडलाइन हैं। दिल्ली बॉर्डर सील किए जाएंगे या नहीं? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम आपको इस खबर मे बताने जा रहे हैं।
दिल्ली में किसको मिलेगी एंट्री और किसको नहीं?
सबसे पहले जान लीजिए की G20 समिट के दौरान किन वाहनों को में एंट्री मिलेगी और किसको नहीं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक दिल्ली में किसी भी भारी, मध्यम या हल्के माल वाहक को एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि जरूरी सेवाएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, मेडिकल आपूर्ति वाले वाहनों को ‘नो एंट्री परमिशन’ के साथ दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं जो भारी माल वाट पहले से दिल्ली में मौजूद हैं उन्हें 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल् के बॉर्डर की तरफ के सड़क नेटवर्क पर प्रतिबंधित समय के अनुसार चलने की परमिशन दी जाएगी।
दिल्ली में बसों को एंट्री मिलेगी या नहीं
G20 समिट के दौरान बाहर से आ रही बसों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी, लेकिन ये बसें नई दिल्ली एरिया में नहीं जा सकेंगी। इन्हें दिल्ली के से ही डायवर्ट किया जाएगा और कुछ जगहों पर रोका भी जाएगा। सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली बॉर्डर की ओर रोड नेटवर्क पर चलेंगी। ये बसें दिल्ली से बाहर जा सकेंगी लेकिन नई दिल्ली एरिया में इन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं इंटरस्टेट बसें भी दिल्ली में आएंगी लेकिन उन्हें रिंग रोड पर ही रोक दिया जाएगा।