इंदौर। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर शहर में संचालित सिटी बसों आई बस और इलेक्ट्रॉनिक बसों में महिलाओं को निश्शुल्क यात्रा का उपहार दिया गया है। शहर में संचालित 400 बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं निश्शुल्क यात्रा कर सकेगी। सुबह से शाम तक महिलाओं को यात्रा के दौरान यह सुविधा मिलेगी।
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) इंदौर के बोर्ड द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शहर में संचालित सिटी बसों, आई बसों एवं इलेक्ट्रिक बसों में बहनों के लिए नि:शुल्क सफर की घोषणा की है। महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को निश्शुल्क यात्रा का उपहार दिया जा रहा है। बहनें रक्षाबंधन पर शहर में संचालित बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
प्रतिदिन सवा लाख महिलाएं करती हैं सफर
इंदौर शहर में संचालित होने वाली 400 बसों में प्रतिदिन सवा लाख महिलाएं, युवतियां ओर छात्राएं सफर करती हैं। सभी बसों में रोजाना ढ़ाई लाख लोग सफर करते हैं। 340 के करीब सिटी बस, 40 इलेक्ट्रिक और 20 के करीब आईबस शहर में संचालित होती हैं। बुजुर्गों और विद्यार्थियों के लिए महापौर पास की सुविधा भी शुरू की गई हैं। इसमें 200 रुपए में पास बनाया जाता हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.