रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव एप से जुड़ी मनी लांड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और ओएसडी मनीष बंछोर से पूछताछ की। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रविधानों के तहत विनोद वर्मा और मनीष बंछोर का बयान दर्ज किया। ईडी ने 23 अगस्त को दोनों के घर पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। जिस समय विनोद वर्मा और मनीष बंछोर से पूछताछ हो रही थी, उसी समय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थिति ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
बता दें कि ईडी ने महादेव एप मामले में 52 लोगों को नोटिस देकर तलब किया है। इस मामले में ईडी ने एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तारी किया है। चंद्रभूषण वर्मा के बयान के आधार पर ईडी आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ में 72 मामलों में 400 गिरफ्तारी: सीएम बघेल
महादेव एप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुई है। अब तक 72 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 400 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में आनलाइन सट्टा एप का कोई आफिस नहीं है। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से इस मामले भरपूर कार्रवाई हुई है।
रमन सरकार के घोटालों की जांच की मांग
कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करके रमन सरकार के घोटालों की जांच की मांग की। विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा सहित अन्य ने कहा कि रमन सरकार में 36000 करोड़ का नान घोटाला, 6200 करोड़ का चिटफंड घोटाला हुआ और इसमें मनी लांड्रिंग हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर ईडी से जांच की मांग की थी, लेकिन अब तक नहीं हुई।
मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई भाजपा- सुशील आनंद शुक्ला
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सेंट्रल एजेंसियों को उतारा है। सरकार के कामकाज और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई भाजपा दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के निर्वाचित नेता, कारोबारी के बाद अब किसी भी स्तर के लोगों पर ईडी दबाव बना रही है, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटालों की जांच नहीं की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.