वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास मुख्य समाचार By Nayan Datt On Aug 28, 2023 0 हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है, टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो फेंका और पहले स्थान पर कब्जा जमाया, वहीं, सिल्वर मेडल पाकिस्तान के अशरफ नदीम की झोली में गया. नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 87.82 मीटर का थ्रो किया, नीरज का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये दूसरा मेडल और पहला गोल्ड है, इससे पहले उन्होंने अमेरिका में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले सत्र में फाइनल में 89.91 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था, वह ग्रेनाडा के चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे, गौरतलब है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में सिर्फ 2 ही भारतीय मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं, इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था। 0 Share