शनिवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ। शिवराज कैबिनेट के विस्तार में तीन विधायकों को जगह मिली है। सीएम शिवराज ने कहा- 70 दिनों बाद फिर से हमारी ही सरकार आएगी। उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर फिर से विस्तार करूंगा। एमपी में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट विस्तार किया है। कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है। सीएम ने कहा कि आगे भी हमारी ही सरकार आने वाली है। वहीं, कम समय के लिए किए गए कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। शनिवार को सीनियर नेता गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र शुक्ल और राहुल लोधी को शिवराज कैबिनेट में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि शनिवार देर शाम तक सीएम नए मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर देंगे। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
कम समय के लिए मंत्री बनाए जाने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 70 दिन बाद फिर से हमारी ही सरकार आएंगी। उन्होंने कहा कि अभी जरूरत पड़ी तो हम एक और विस्तार कर सकते हैं। सीएम शिवराज ने इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिर से किसी एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है।