नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने गए दो भाई गहरे पानी में डूबे, होमगार्ड की टीम चला रही तलाशी अभियान देश By Nayan Datt On Aug 26, 2023 आलीराजपुर। विकासखंड के महलगांव में शनिवार दोपहर नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। देर शाम तक होमगार्ड की टीम व ग्रामीण दोनों की तलाश में जुटे थे। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अफसर भी मौजूद हैं। उधर, स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है। जानकारी अनसार मूल रूप से कुलवट निवासी और फिलहाल पीथमपुर धार में रह रहे श्रीराम पिपलाज नवाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए थे। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे उनके दो पुत्र अंकित (16) और अतुल (14) नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने के लिए थे। दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए। यह भी पढ़ें जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने… Jan 10, 2025 जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है…… Jan 9, 2025 अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला… Jan 9, 2025 देर शाम तक तलाशी अभियान जारी दोनों भाईयों को डूबता देख मौके पर ग्रामीण जुट गए। तत्काल प्रशासन को भी खबर दी। प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर थे। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था। हालांकि दोनों की कोई खबर नहीं मिली। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.