डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर, बने मगशॉट का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति, जानिए क्या होता है यह
वॉशिगंटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में सरेंडर कर दिया। ट्रम्प ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही वह बाहर आ गए।
डोनाल्ड ट्रम्प को मगशॉट (mugshot) की प्रक्रिया का भी सामना करना पड़ा। वे मगशॉट का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिकी कानूनों के अनुसार, पुलिस द्वारा आरोपी के चेहरे की फोटो खींचने को मगशॉट कहते हैं।
पहले पूर्व सहयोगी मीडोज ने किया आत्मसमर्पण
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी मार्क मीडोज ने फुल्टन काउंटी में आत्मसमर्पण किया। काउंटी की वेबसाइट के अनुसार, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडोज ट्रम्प के साथ उन 18 सह आरोपियों में से एक हैं, जिन पर वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के लिए साजिश रचने में ट्रंप की मदद करने का आरोप है। इसके बाद ही कहा जा रहा था कि ट्रंप भी जॉर्जिया के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
मगशॉट में कैमरे को घूरते नजर आए ट्रम्प
ट्रम्प पर लगे हैं चुनावों में धांधली के आरोप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने जॉर्जिया में 2020 के चुनाव को पलटने के लिए अवैध रूप से योजना बनाई थी। सरेंडर के 20 मिनट बाद 200,000 डॉलर के मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया।
भारी सुरक्षा के बीच उन्हें जेल से बाहर निकाला गया और एयरपोर्ट रवाना कर दिया गया। जब काफिला रवाना हो रहा था, तब उन्होंने जेल के बांहर जमे अपने समर्थकों की ओर थम्स-अप का इशारा किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.