भोपाल। राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में मप्र बैडमिंटन लीग की दूसरी चयन स्पर्धा में अंडर 13 बालिका वर्ग में उज्जैन की श्रेया अग्रवाल ने शानदा जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में भोपाल की प्रेक्षा भाटिया, अनविता माहेश्वरी सोमानी, कार्तिका पाठक और अर्ना सिंह, ग्वालियर की रोशनी ठाकुर, इंदौर की मिशीता मजुमदार ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई। बालक वर्ग में भोपाल के स्वर्णिम विकास पांडे और अमित किशोर, नर्मदापुरम के अयांश सिंह, इंदौर के पार्थ शर्मा, उज्जैन के एकांश गुप्ता ने अपने अपने मुकाबले जीते।
अंडर 15 बालिका वर्ग में धार की मुस्कान जाट, भोपाल की आदित्या शर्मा, मन्नत सबलोक, देवास की प्रियांशी थपलियाल, इंदौर की जीवल बतरा और धारा सातालकर, उज्जैन की नियति चंदानी ने तथा बालक वर्ग में नीमच के अंगद मुछाल, ग्वालियर के सम्यक जैन और अभिनव शर्मा, इंदौर के प्रफुल्ल पाठक युधिश विरोधिया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर11बालक वर्ग में इंदौर के अवनिश नेकिए, कैवल्य अग्रवाल सिंगरौली के प्रयान धिराना, धार के हर्षवर्धन सिंह, उज्जैन के जयादित्य मित्तल , इंदौर के इशान अली, भोपाल के मोहम्मद अरहआन तथा बालिका वर्ग में भोपाल की आध्या तिवारी, स्वरा वैद्य, मान्यता राइकवार, अदिति परमार, भूमि कौशिक, इंदौर की ऐशानी गोयल, देवास की अन्वेशिका दुबे जीते। पुरुष वर्ग में भोपाल के हर्षित रघुवंशी और श्रेष्ठ परमार एवं आशीष प्रधान और तनवीर सिंह, धार के अवधेश जाट और ग्वालियर के विनय शर्मा, इंदौर के वत्सल सोमण और जबलपुर के भुवन चंद्र कोतिकाला पुरुष युगल के पहले दौर में जीते, भोपाल की आरोही शर्मा, डां ग्रेसी सिंह और धार की शिवानी चौधरी महिला एकल के दूसरे दौर में आई, भोपाल के ईशान पंत, धीरेंद्र कुशवाहा,तेजस वार्ष्णेय, आर्यन शर्मा, इंदौर के वरदान अग्रवाल, खरगोन के सार्थक कश्यप, ग्वालियर के अभिनव शर्मा, धार के पार्थ भट्ट, मंदसौर के प्रणव चौधरी अंडर 17 बालक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.