रायगढ़ । रामनिवास टाकीज चौक में बुधवार की रात्रि चाकूबाजी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया। चाकूबाजी की घटना शहर के दो अलग अलग से सामने आया हैं। जिसमें नशे में धुत अज्ञात आरोपितो ने मामूली बात पर वारदात को अंजाम देते हुए पान दुकान संचालक के उपर जानलेवा प्रहार कर दिए। जिससे आहत दोनों युवकों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रोहन श्रीवास पिता विनोद श्रीवास (22) कैदीमुड़ा का रहने वाला है। इसका रामनिवास टाकीज के सामने कंगालू पान दुकान है। बुधवार की रात करीब 8.25 बजे नशे में धुत अज्ञात युवक पान दुकान आए और बिना कुछ मांगे सामनों को निकालने लगे। तब रोहन ने इसका विरोध किया तो आरोपित भड़क गए और साथ गाली- गलौज करने लगे। देखते ही देखते इनके बीच विवाद हो गया। तभी आरोपियों में से एक युवक अपने पाकिट से चाकू निकाला और रोहन के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे रोहन शोर मचाने लगा तो आसपास के दुकानदार भी मौके पर आए जिन्हें देख दोनों आरोपित वहां से भाग निकले। इस घटना में रोहन के चेहरे, हाथ, पेट और पीठ में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी वारदात होटल तुलसी के सामने
इधर इस घटना के कुछ देर बाद तुलसी होटल के सामने दो अज्ञात युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। मिट्ठू मुड़ा दुर्गा चौक निवासी सलीम खान वहां खड़ा था। तभी दो युवक आए और अचानक इसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिए। बताया जा रहा है कि ये वही युवक हैं जो रोहन पर वार किए।इस घटना में सलीम को भी गंभीर चोट आई है और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बढ़ने लगी लूट मारपीट चाकूबाजी
शहर में कुछ माह से लूट मारपीट व अन्य वारदात का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। चोरी भी प्रतिदिन हो रही है। इन सभी के बीच शहर के सबसे व्यस्तम चौक पर आरोपितो की खूनी खेल सरेआम चाकूबाजी ने शहर वासियों को झंकझोर कर रख दिया है। जबकि दो दिन पहले ही एक युवक से लूटपाट करने के चक्कर मे दो नाबालिग ने उसकी जान चाकू से हमला कर ले लिए। बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना शहर में बिना किसी खौफ के युवा नशे में धुत होकर हथियार लेकर घूम रहे हैं और मामूली बात में किसी की भी जान लेने को आतुर हो जा रहे हैं। जिनमें कानून का ख़ौफ़ भरने पुलिस को सक्रिय होना अति आवश्यक हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.