भोपाल। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।जनवरी 2022 से शुरू हुए ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ के अंतर्गत जून 2023 तक जीआरपी 1 लाख से अधिक महिला यात्रियों से संवाद कर चुकी है। इस दौरान महिला यात्रियों को “जीआरपी एमपी हेल्प ऐप” और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है।
प्रदेश के सभी जीआरपी थानों में चल रहा कार्यक्रम
रेलवे जोन एमपी के 28 जीआरपी थाने और 20 चौकियां हैं। ये थाने और चौकियां विभिन्न रेलवे स्टेशनों और जंक्शन्स पर स्थित हैं। इन थानों और चौकियाें में महिला स्टाफ की तैनाती की गई है। महिला जीआरपी स्टाफ स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों और स्टेशन परिसर में महिला यात्रियों से संवाद करता है। संवाद के दौरान महिला यात्रियों से उनका नाम, पता, कहां से कहां तक यात्रा कर रही हैं, यात्रा के दौरान उन्हें होने वाली परेशानी आदि की जानकारी ली जाती है। इसमें जहरखुरानी, चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रति सचेत रहने व किसी भी अप्रिय स्थिति में जीआरपी से संपर्क करने के लिए जागरूक किया जाता है।
ऐसे कर सकते हैं ‘जीआरपी एमपी हेल्प ऐप’ डाउनलोड
महिलाओं से संवाद के दौरान जीआरपी महिला यात्रियों को ‘जीआरपी एमपी हेल्प ऐप’ को डाउनलोड करने और जीआरपी के हेल्पलाइन नंबर 1512 को मोबाइल में सेव करने की सलाह देती है। ‘जीआरपी एमपी हेल्प ऐप’ को डाउनलोड करना बहुत आसान है। मोबाइल के एंड्राॅइड या आईओएस के ऐप स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें कुछ मूलभूत जानकारी दर्ज करनी होती है। इस ऐप में लाल रंग का एक “एसओएस” बटन होता है, जिसे किसी भी आपात स्थिति में दबाने पर यह तत्काल आपको जीआरपी कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर देगा। जीआरपी से बात करके आप ट्रेन का नाम, नंबर, कोच और अपनी परेशानी से अवगत करवा कर उनसे मदद ले सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.