शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सरसी गांव में गुरुवार को आबकारी विभाग के आरक्षक अरविंद मिश्रा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया है।
आरोपित आबकारी एक्ट के तहत राजेश जायसवाल पिता जयलाल जायसवाल निवासी सरसी के खिलाफ झूठा प्रकरण न दर्ज करने के बदले में रिश्वत ले रहा था। राजेश जायसवाल ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की थी।
शिकायत की प्रारंम्भिक जांच करने के बाद 24 अगस्त को ब्यौहारी में आरोपित को शासकीय निवास में पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया है। इसके पहले चार हजार रुपये आराेपित ले चुका था। दूसरी किस्त लेते समय उसे रंगे हाथों ट्रैप कर लिया गया है।
ट्रैप दल के सदस्य निरीक्षक जियाउलहक ने बताया कि बीते 21 अगस्त को शिकायतकर्ता के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण बनाने की धमकी दी गई थी । आरोपित कह रहा था कि प्रकरण दर्ज कर दूंगा। आरोपित आरक्षक आबकारी अधिनियम के तहत झूठा प्रकरण ना दर्ज करने के बदले पैसे ले रहा था।
कार्रवाई में निरीक्षक , डीएसपी परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर अचानक टीम आबकारी निरीक्षक के घर पहुंची और जब वह शिकायतकर्तापैसे ले रहा था तभी ट्रैैप कर लिया गया ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.