रायसेन। नगर में स्वच्छता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नगर पालिका के कर्मचारी वार्डों में सफाई कराने में जुटे हुए हैं। इस बार रैंकिंग अच्छी पाने के लिए मेहनत ज्यादा करने की कोशिश की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम संभवता अगले दो दिनों में आ सकती है इसलिए कर्मचारियों की ड्यूटी अलग अलग वार्डों में लगा दी है ऐसे में नपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा पड़ा है।
अच्छे नहीं रहे पिछले दो साल
पिछले दो साल में स्वच्छ सर्वेक्षण में रायसेन का का स्थान बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। साल 2020 में जहां देश में 74 रैंक मिली थी जो साल 2021 में गिरकर 131 पर आ गई थी। इसी तरह पिछले वर्ष 115 नंबर पर रायसेन रहा। दो साल से रायसेन नपा टाप 100 में भी स्थान नहीं बना पा रही है। इस बार नगर पालिका अपनी रैंकिंग में सुधार की कोशिश कर रही है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को सफाई निरीक्षण में लगा रखा है।
नपा के काम में आई थी सुस्ती
इधर दो माह पहले तक तैयारी ठीक थी लेकिन टीम के नहीं आने की खबर फैलने के साथ नपा के काम में सुस्ती आ गई थी। अब बारिश भी शुरू हो गई है ऐसे में सफाई दिखाना नपा के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। जिले में बरेली, बेगमगंज और सिलवानी नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम भ्रमण कर चुकी है अब बारी रायसेन नगर पालिका की है। अधिकारी दो से तीन दिन में टीम के आने की बात कह रहे हैं।
कार्यालय खाली, लोग परेशान
नगर पालिका की राजस्व शाखा में ज्यादातर कर्मचारी सोमवार को अपनी कुर्सी पर दिखाई नहीं दिए। वहीं कम्प्यूटर आपरेटर भी नहीं थे। अन्य कर्मचारियों ने बताया कि नपा के ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वार्डों में लगा रखी है। वहीं कुछ कर्मचारी बीएलओ और लाड़ली बहना योजना का काम भी कर रहे हैं इसलिए कार्यालय में नहीं है। इधर अपने अपने काम ये नपा आए लोगों को खासी परेशानी हुई। समग्र आइडी में सुधार आदि कराने आए लोगों को वापस जाना पड़ा। राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारी वसूली में लगे होने के कारण कई दिनों से कार्यालय में नहीं आए।
रात में भी सफाई शुरू कराई
नपा से मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुबह के अलावा अब कुछ क्षेत्रों में रात के समय भी सफाई शुरू कराई है। जिन क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां ज्यादा रहती हैं वहां रात में कचरा साफ कराया जा रहा है। इसके अलावा पिछले माह नालों की सफाई के लिए आउटसोर्स पर रखे गए 22 कर्मचारियों से नाले नालियों की सफाई कराई जा रही है। स्वच्छता के लिए दस्तावेजीकरण से लेकर सफाई और जागरूकता के लिए नगर पालिका एनजीओ निकुंभ से सहयोग ले रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.