रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कॉसमोज़ के प्रमुख ने लूना-25 के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि रूस को चांद पर पहुंचने की रेस जारी रखनी चाहिए, यूरी बोरिसोफ़ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “किसी भी स्थिति में हमारा चांद मिशन बाधित नहीं होना चाहिए, ऐसा करना सबसे खराब फ़ैसला होगा.” लूना-25 मिशन के ज़रिए पश्चिमी देशों से बढ़ती दूरी के बीच रूस चांद पर अपनी वापसी दर्ज कराना चाहता था लेकिन बीते दिनों लूना-25 के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर क्रैश लैंडिंग के साथ ही रूस की कोशिश नाकाम हो गई, बोरिसोफ़ ने कहा, “लगभग 50 सालों तक चांद मिशन को रोक देना मिशन के फेल होने का मुख्य कारण है.” “हमारे पूर्वजों ने 1960 और 1970 के दशक में जो अमूल्य अनुभव अर्जित किए थे, वह व्यावहारिक अनुभव हम खो चुके हैं.” बोरिसोफ़ ने बताया कि दुर्घटना अंतरिक्ष यान के इंजन में समस्या के कारण हुई, बोरिसोफ़ ने बताया, “अंतरिक्ष यान को लैंडिंग से पहले की कक्षा में स्थापित करने वाला इंजन तय 84 सेकंड के बजाय 127 सेकंड तक काम करता रहा, जांच में हमने पाया कि दुर्घटनाग्रस्त होने का ये मुख्य कारण था.”।