प्रभावशाली लीडर वही जो सही समय पर सही विकल्प चुन ले

इंदौर। जो व्यक्ति सही समय पर, सही विकल्प चुन लेता है और उस विकल्प को अपने परिश्रम, सूझबूझ और विवेक से साध लेता है, वह एक प्रभावशाली लीडर बन जाता है। हमें लीडर होने की सही परिभाषा को समझना चाहिए। कई बार हम ऐसी स्थिति में होते हैं कि अगर हमने सच बोल दिया, तो किसी की जान को खतरा तक हो सकता है। ऐसे समय में झूठ बोलकर किसी की जान बचाना भी प्रभावशाली लीडर के गुण होते हैं। लीडरशिप के लिए व्यक्ति को अपनी बाडी लैग्वेंज का काफी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जितना आप बोलते हैं, उतना ही आपकी देह भी बोलती है।

ये बातें इफैक्टिव लीडरशिप इन अमृतकाल विषय पर हुए आयोजन में आइआइएम के निदेशक डा. हिमांशु राय ने कहीं। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइएमए) ने शनिवार को एक निजी होटल में इफैक्टिव लीडरशिप इन अमृतकाल विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया। इसमें एक निजी कंपनी के सीओओ आरएस सचदेवा और आइआइएम निदेशक डा. हिमांशु राय मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम में बिजनेस, नौकरी समेत अन्य महत्वपूर्ण पेशों से जुड़े लोग शामिल रहे।

ये पांच गुण बनाते हैं श्रेष्ठ लीडर

आरएस सचदेवा ने बताया कि एक लीडर को हमेशा अपना विजन क्लीयर रखना चाहिए। विजन तय होने पर कार्य करना और करवाना, दोनों आसान हो जाते हैं। एक प्रभावशाली लीडर बनने के लिए पांच गुण होने जरूरी है। पहला विजन, दूसरा इनोवेशन, तीसरा इनर वैल्यू, चौथा प्रोत्साहन और पांचवां कम्युनिकेशन। एक नेतृत्वकर्ता में ये सारे गुण होने ही चाहिए। यदि इनमें से कोई गुण कम है, तो समझिए कि लीडरशिप कमजोर है।

प्रभावशाली नेतृत्व का कोई शार्टकट नहीं

आइआइएम निदेशक डा. राय ने बताया कि प्रभावशाली लीडरशिप सीखने का कोई शार्टकट नहीं होता। यह गुण तो सदैव अभ्यास करते रहने से ही आता है। क्रोध आना स्वाभाविक है, लेकिन अगर हम किसी से लगातार नाराज बने रहते हैं, तो यह हमारी इच्छा व आदत बन जाती है। एक प्रभावशाली लीडर को अच्छा वक्ता बनने से पहले अच्छा श्रोता होना चाहिए, ताकि वह अपनी टीम के तर्कों को ठीक से समझकर उनकी समस्या का कोई युक्तियुक्त हल दे सके। एक लीडर को निजी एजेंडा पहले नहीं रखना चाहिए। पहले अपनी संस्था की भलाई की बात करना चाहिए। नौकरशाह जब विदेश जाते हैं, तो पहले वे देश का एजेंडा, फिर नेताओं का एजेंडा रखते हैं, इसके बाद अंत में खुद का एजेंडा रखते हैं।

बने-बनाए नियमों पर न चलें

डा. राय ने भेड़चाल के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रभावशाली लीडर को केवल बने-बनाए नियमों पर ही नहीं चलना चाहिए। किसी भी नियम को पहले परखें। यदि नियम समय के साथ संस्था के हित में नहीं है, तो उस नियम का बहिष्कार करना चाहिए। डा. राय ने यह भी समझाया कि नेटवर्किंग बुरा शब्द नहीं है। ज्यादातर लोग इसे नेटवर्क मार्केटिंग समझकर अनदेखा करने लगते हैं। जबकि एक प्रभावशाली लीडर को नेटवर्किंग जरूर करनी चाहिए। लोगों के बीच जाकर लोगों को बताना चाहिए कि हम क्या नया कर रहे हैं। हम कैसे कोई प्रोडक्ट बनाकर उनकी मदद कर पाएंगे।

आक्रोश के कारण का हल भी करें

डा. राय ने ये टिप्स भी दिए कि हममें से अधिकांश लोग बुखार आने पर घर में ही रखी हुई पैरासिटामाल या डोलो टैबलेट खा लेते हैं। इससे बुखार कुछ क्षण के लिए तो चला जाता है, लेकिन फिर आ जाता है। किंतु यदि हम डाक्टर के पास जाकर दवाई लेंगे, तो वह यह दवाई के साथ एंटीबायोटिक देगा, ताकि बुखार दोबार न आए। यही हाल हमारे गुस्से का होता है। अगर हम गुस्सा होकर शांत हो जाएं तो जाहिर है कि गुस्सा फिर आएगा। एक अच्छा लीडर होने के नाते गुस्से की वजह पता करें और उस वजह को हमेशा के लिए समाप्त करें, तब आपको दोबारा उस विषय पर गुस्सा नहीं आएगा।

अपने विजन से ही आगे बढ़ा है इंदौर

एक निजी कंपनी के सीओओ आरएस सचदेवा ने बताया कि लीडर में सबसे बड़ा गुण विजन का होता है। 1994 में मैं चंडीगढ़ से इंदौर आया था। तब इंदौर चंडीगढ़ की तुलना में एक गांव जैसा था। किंतु अपने श्रेष्ठ विजन के चलते इंदौर आज मध्य प्रदेश का सबसे समृद्ध शहर बन गया है। शहर की सफाई की प्रशंसा करते हुए सचदेवा ने बताया कि इंदौर के हर व्यक्ति में मुझे तब एक लीडर दिखता है, जब वह कुछ खाने के बाद कूड़ा सड़क पर नहीं डालता। वह कूड़े को बैग में रखकर कूड़ेदान दिखने का इंतजार करता है और उसी में कचरा फेंकता है।

जजमेंटल होना लीडर को कमजोर करता है

अगर इंसान को प्रभावशाली लीडर बनना है, तो उसे जज बनना चाहिए न कि अपना दृष्टिकोण जजमेंटल की तरह रखना चाहिए। प्रभावशाली लीडर सख्त नहीं भावुक होता है, ताकि वह अपनी टीम की हर समस्या को स्वयं पर महसूस कर सके। जजमेंटल होने से वह अपनी टीम के सामने कमजोर प्रतीत होने लगता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |     लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?     |     पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए     |     ‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें