भोपाल। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के लिए सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी पुरस्कार योजना चला रही है। इस योजना में 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी पुरस्कार योजना से सम्मानित किया जाएगा।
योजना के संबंध में जानकारी
योजना में कक्षा 10वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 20 हजार रुपए, दूसरा स्थान पाने वाले 15 हजार रुपए और तीसरा स्थान पाने वाले 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर प्रथम 50 विद्यार्थियों को 1 हजार रुपए दिए जाते हैं।
12वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 30 हजार रुपए, दूसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 20 हजार रुपए और तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा 50 विद्यार्थियों को 1 हजार रुपए दिए जाते हैं।
योजनाओं का लाभ पाने की शर्त
कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में सर्वाधिक अंक पाने वाले अनुसूचित जाति के बालक-बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाना होगा। इसके अलावा प्रथम 50 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.