नूंह हिंसा: पोंडरी में हुई हिंदू महापंचायत पर भड़काऊ भाषण का आरोप, कईयों पर FIR, वीडियो क्लिप की हो रही पड़ताल
पलवल: जिले के पोंडरी गांव में नूंह हिंसा को लेकर हुई हिंदू संगठनों की महापंचायत में भड़काऊ भाषण के आरोप में हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मंडकोला पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सचिन कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पलवल एसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पलवल पुलिस पंचायत में दिए गए भाषणों की वीडियो क्लिप के आधार पर जांच कर रही है। जिन्होंने भी भड़काऊ भाषण दिए हैं, उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह (मेवात) में हुई हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। अब इसको लेकर जगह जगह पंचायतों का दौर जारी है। लगातार पंचायतों में भड़काऊं भाषण दिए जा रहे हैं। ताजा मामला पलवल जिले के गांव पांडरी में आयोजित हुई हिन्दू महापंचायत का है। जहां कई अज्ञात लोगों पर भड़काऊं भाषण देने के आरोप लगे हैं। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर डाली जा रही गलत पोस्ट पर पूरी निगरानी रख रही है।
पलवल एसपी लोकेंद्र सिंह के अनुसार बीते रविवार को पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की सर्वजाति महापंचायत का आयोजन किया गया था। हालांकि इस पंचायत की सशर्त प्रशासनिक स्वीकृति ली गई थी। बताया गया कि पंचायत के दौरान कई लोगों ने भाषण के दौरान भड़काऊ बयानबाजी की थी। जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा है। इस पंचायत में दिए गए भाषणों की पुलिस प्रशासन की तरफ से वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। मीडिया में भी कई लोगों को भड़काऊ भाषण देते हुए दिखाया गया था। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए धारा 153ए, 505, 505 (1)ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं बता दें कि इस पंचायत की अध्यक्षता 52 पालों के अध्यक्ष अरूण जेलदार ने की थी। इस पंचायत में नूंह में फिर से 28 अगस्त को शोभा यात्रा निकालने का फैसला हुआ था। इसके अलावा कई अन्य फैसले पंचायत में लिए गए थे। आरोप है कि इस पंचायत में आचार्य आजाद, करतार बैंसला बड़ोली, विरेंद्र गांगोली के अलावा कई अन्य लोगों ने भड़काऊं बयानबाजी की थी। इसके अलावा सोहना के विधायक संजय सिंह ने भी फिरोजपुर के विधायक मामन खां को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी थी।
हलाकि पुलिस प्रशासन की इंटरनेट मीडिया पर डाले जाने वाले भड़काऊं पोस्टों पर नजरें लगा दी हैं। पुलिस पूरी तरह से ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है, जो भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि पोंडरी पंचायत में भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों की वीडियो को खंगाला जा रहा है। जिस पर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। वहीं इस महापंचायत में मौजूदा विधायक संजय सिंह, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सोनीपत के विकास मलिक पर जोशीले और धमकी भरे लहजे में बयानबाजी करने का आरोप है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.