मलेशिया के सेलांगोर में एक विमान हादसा हो गया है, यहां पर गुरुवार को एक छोटा विमान दो वाहनों से टकराकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी, घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, वीडियो में सड़क पर जलते शवों की वीभत्स तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिनकी पहचान पुलिस ने गुथरी हाईवे के पास और एल्मिना वैली आवासीय क्षेत्र में सेंट्रल पार्क के करीब के रूप में की है, वाहनों के हिस्से भी जमीन पर बिखरे हुए दिखे, घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा है, पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में मरने वाले 10 लोगों में विमान में सवार आठ लोग और दो मोटर चालक ( एक कार ड्राइवर और एक बाइकर) शामिल हैं जो दुर्घटनाग्रस्त विमान की चपेट में आ गए, मलेशियाई मीडिया के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि बाइकर जलते हुए और चिल्लाते हुए देखकर असहाय महसूस करने का वर्णन किया है, विमान जेट वैलेट का था, जो एक विशेष निजी उड़ान सेवा है, वह दोपहर 2.08 बजे लैंगकॉवी से रवाना हुआ था, ये दुर्घटनास्थल से 10 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है, एक अधिकारी ने कहा, विमान में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे।