news: किसान आंदोलन के रुप मे सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने क्या नई चुनौती खड़ी हो रही है? अपनी मांगो को लेकर आखिर क्यों निकलना पड़ा 5 हजार किसानो को रायसेन से भोपाल, ये तमाम सवाल को लेकर किसान का एक जत्था भोपाल पहुंच चूका हैं। जहाँ किसानो ने आगामी रणनीति तैयार की हैं।
बता दे की किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर NH-45 से होते हुऐ 200 किलोमीटर की यात्रा कर संगठन के बैनर तले लगभग 5 हजार किसान 15 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर भोपाल पहुंचेंगे. जहां वे अपनी 15 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करेंगे
मांगे नहीं मानने पर इन किसानों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष रघुवंशी ने मीडिया से बात करते समय बताया कि किसान संगठन की बैठक में तय हुआ कि यदि सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों की 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का विश्वाश नहीं देती है तो किसान एकत्र होकर शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. बता दे की शिवराज सरकार इन दिनों हर वर्ग को खुश करने में लगी हुई है. लेकिन जिस तरह से गुस्साए किसान शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहें हैं मुख्यमंत्री की मुसीबत बड़ा सकते हैं.
किसान इन मांगों को लेकर निकाल रहे हैं इतनी बड़ी रैली
-किसानों का कर्ज माफ किया जाए
– अन्य प्रदेशों की तरह मप्र मे भी गन्ना नीति लागू की जाए
– समर्थन मूल्य से कम में अनाज न खरीदे जाएं
-किसान सम्मान राशि में संशोधन कर प्रति एकड़ 10हजार रूपए तेलंगाना राज्य की तरह दि जाए
– किसानो मजदूरों को सरकारी कर्मचारियों की तरह 60वर्ष की आयु के बाद 10हजार रूपए किसान सम्मान के रूप मे दिया जाये। इन्ही मांगो को लेकर किसान रायसेन से NH-45के रास्ते भोपाल पंहुचा हैं।