ग्वालियर। ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर सवा दो साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की लाश हाईवे पर पड़ी मिली। बच्ची की मौत जिस तरह से हुई है, वह कहानी दिल दहला देने वाली है। बच्ची अपने माता-पिता के साथ घर के अंदर सो रही थी। वह रात करीब 2 बजे जागी, अपने घर से निकलकर हाइवे पहुंच गई। क्योंकि हाईवे किनारे ही बच्ची का घर बना हुआ है। बच्ची हाईवे पर सड़क पार कर गई, तभी एक ट्रक यहां से गुजरा, जिसके नीचे बच्ची आ गई। बच्ची की ट्रक से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस कैमरे में नजर आ रहे ट्रक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
रात दो बजे की घटना, घर से 50 मीटर दूर मिला शव
ग्वालियर के घाटीगांव सर्किल के एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि मोहना में पार्षद बलवीर प्रजापति के भाई संदीप प्रजापति की सवा दो वर्षीय मासूम बेटी सानवी बीती रात दादी-दादा के साथ सो रही थी। संदीप की पत्नी कैंसर हास्पिटल ग्वालियर में स्टाफ नर्स है। रात करीब 2 बजे बच्ची की नींद खुल गई। बच्ची जागी और कब बाहर निकल गई किसी को पता नहीं लगा। बच्ची घर से निकलकर हाईवे पहुंच गई। इन लोगों का घर हाईवे किनारे बना हुआ है।
घर के सामने से जा रही सड़क बच्ची पार कर गई और रेलिंग से सड़क के दूसरे तरफ पहुंच गई। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बच्ची को रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब स्वजनों की नींद खुली तब बच्ची को गायब देखा। बच्ची जब गायब दिखी तो उसे ढूंढना शुरू किया। घर से 50 मीटर दूर हाईवे पर बच्ची की लाश पड़ी हुई थी। बच्ची की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। पहले उसकी हत्या की खबर फैली। जब सीसीटीवी कैमरे देखे गए तब हकीकत सामने आई। इसमें सामने आया कि बच्ची की मौत सड़क हादसे में हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.