मंडला। 14-15 अगस्त की दरमियानी रात नैनपुर के पिंडरई चौकी के समीपस्थ ग्राम बरबसपुर में अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे में शौच के लिए गए युवक पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। घायल युवक का नाम दीपक नंदा पिता गुड्डूलाल नंदा निवासी तिंदुआ बम्हनी बताया गया है। बताया गया है कि शौच के दौरान कुछ लोगों ने उस पर अचानक धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित के पेट में गंभीर चोट आई है। पीड़ित को तत्काल मंडला ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल जबलपुर रेफर कर दिया गया है
दीपक नंदा थांवर डैम की रखवाली का कार्य करता है
दीपक नंदा थांवर डैम की रखवाली का कार्य करता है। वह रोज की तरह अपने साथियों के साथ बोट के जरिए पेट्रोलिंग से रखवाली कर रहा था। वह डैम से लगे सुनील झारिया के खेत में वह शौच के लिए गया था। तभी अज्ञात लोगों ने अंधेरे का लाभ उठाकर दीपक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित दीपक को गंभीर चोटे आई है। पिंडरई पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हमला करने की वजह क्या रही। घायल होने के कारण दीपक से पूछताछ नहीं की जा सकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.