इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें आरोपित युवक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर युवती से दोस्ती की और फिर धर्म बदलने का दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने जब यह बात अपने परिवार को बताई तो रविवार रात हिंदू संगठन की मदद से आरोपित आहद खान निवासी महू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले में आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय नाबालिग की आरोपित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसने खुद को आर्मी का जवान और अपना नाम विजय बताया था। लंबे समय तक दोनों की बातचीत होती रही। इसके बाद नाबालिग को मिलने के लिए टीआइ मॉल बुलाया। इसके बाद धीरे-धीरे किशोरी का ब्रेनवाश कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।
युवक की चाची ने भी शादी का दबाव बनाया
एक बार आरोपित किशोरी को महू स्थित माहेश्वरी स्कूल के पास अपनी चाची सिमी से मिलवाने के लिए ले गया। यहां चाची ने किशोरी पर आहद से शादी करने का दबाव बनाया। साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाती रही।इसके बाद आरोपित और नाबालिग ने भागकर शादी करने की योजना बनाई। इस बीच परिवार को शक हुआ। उन्होंने नाबालिग से पूछताछ कि तो उसने बताया कि आरोपित उसके ऊपर शादी और मतांतरण का दबाव बना रहा है।
युवक को बहाने से बुलाकर पकड़ लिया
इसके बाद परिवार के सदस्यों ने हिंदू जागरण मंच से चर्चा की। योजना के तहत युवती ने युवक को फोन लगाकर मिलने के लिए बुलाया और इस दौरान उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा ने बताया कि आरोपित के वाहन पर नंबर भी नहीं लिखे हैं। मामले में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.