भिंड। शहर के शास्त्री कालोनी में चार महीने से एक नाबालिग को कमरे में बंद रखे जाने का मामला सामने आया है। बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
शास्त्री कालोनी में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग को उसकी मां ने कमरे में बंद करके रखा था। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता का निधन हो चुका है। नाबालिग के बाबा-दादी ने उसके नाम जमीन कर दी थी। नाबालिग से छोटी उसकी दो अन्य बहनें भी हैं। नाबालिग के नाम जमीन होने से मां उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रही थी।
घर से आई नाबालिग के चीखने की आवाज
नाबालिग को लंबे समय से कमरे में बंद करके रखा था। उस घर से नाबलिग के चीखने की आवाज से कालोनी में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना समाजसेविका ममता मिश्रा को दी। उसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद बच्ची की हालत को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद गुरुवार की रात पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधिकारियों को दी सूचना
नाबालिग को चार महीने से कमरे में बंद किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
ममता मिश्रा, समाजसेविका
जिला अस्पताल में कराया भर्ती
शास्त्री कालोनी में रहने वाली बच्ची की तबियत खराब होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि बच्ची कुछ समय से डिप्रेशन में थी, फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अरुण कुमार उइके, सीएसपी भिंड
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.