रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से सोमवार को प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट(पीएटी) और प्री-वेटरनरी पालिटेक्निक टेस्ट (पीवीपीटी) प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। व्यापमं की तरफ से दो जुलाई को प्रदेशभर के 132 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई थी, जिसमें 60.32 प्रतिशत छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रदेश में 44,218 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें 26,674 उपस्थित और 17,544 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। आइजीकेवी की तरफ से बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश के लिए जल्द ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।
CG Vyapam PAT 2023 Result: ऐसे चेक करें परिणाम
– CG PAT/ PVPT 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
– वेबसाइट के होम पेज पर Result & Merit List के लिंक पर क्लिक करना है।
– अब आपको PAT/PVPT 2023 | Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको नए पेज पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CG Vyapam PAT 2023 Final Answer Key: यहां से डाउनलोड करें फाइनल आंसर की
सीजी व्यापम की ओर से प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2023 का रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गयी है। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गयी है। अभ्यर्थी आंसर की के द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें की फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी, अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति/ शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.