बीना रिफाइनरी के विस्तार सहित कई परियोजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 8, 2023 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर के बडतुमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखने के साथ बीना रिफाइनरी के विस्तार और पेट्रोकेमिकल परियोजना सहित कई परियोजना का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की इस परियोजना पर 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और रोजगार के अवसर बनेंगे। बनेंगे रोजगार के अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश को कई सौगात देने आ रहे हैं। वे सौ करोड़ रुपये की लगात से बनने वाले संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में समरसता यात्रा निकाली गई हैं, जो 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रदेश के सागर जिले के बीना में वर्ष 2011 से कार्यरत बीना रिफाइनरी के विस्तार और पेट्रोकेमिकल परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसमें 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और हजारों व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बीपीसीएल को सीजीएसटी सहित अन्य छूट दी हैं। इन विकासकार्यों का भी लोकार्पण-भूमिपूजन परियोजना के अंतर्गत गैसोलीन, डीजल, एटीएफ/जेट फ्यूल, पाली प्रोपाईलीन, बिटुमिन, बेंजीन आदि का उत्पादन किया जाएगा, जिसके वर्ष 2027-28 तक प्रारंभ होने की संभावना है। इसके साथ ही कोटा-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे। इस पर दो हजार 476 करोड़ करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक हजार करोड़ रुपये की लागत से 47 किलोमीटर के मोरीकोरी-विदिशा-हिनौतिया फोर लेन और हिनौतिया-महरूआ टू लेन मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इससे मध्य भारत में बेहतर संपर्क के साथ सांची स्थित बौद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरी गुफा तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.