दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को कंपनी में नई जिम्मेदारी दी है। वैभव तनेजा को टेस्ला में CFO बनाया गया है।बता दें कि वैभव तनेजा अभी कंपनी में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर (CAO) हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला में अभी CFO की जिम्मेदारी Zachary Kirkhorn निभा रहे थे। हालांकि, उन्होंने 13 साल तक नौकरी करने के बाद बीते शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है।45 साल के वैभव तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला में मुख्य लेखा अधिकारी (चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर) के पद पर काम कर रहे हैं। तनेजा के पास दो दशक से ज्यादा अकाउंटिंग का एक्सपीरियंस है। टेक्नोलॉजी फील्ड में उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम किया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने फाइनेंस, रिटेल और कम्युनिकेशन सेक्टर में सर्विस दी। टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बनने से पहले तनेजा यहां कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर थे। वैभव तनेजा मार्च, 2016 से एलन मस्क की ही एक और कंपनी सोलरसिटी में फाइनेंस और अकाउंटिंग का काम भी देख चुके हैं।बता दें कि एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला भारत आने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसको लेकर एलन मस्क ने अमेरिका में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात भी की थी। बता दें कि वैभव तनेजा तनेजा को जनवरी, 2021 में टेस्ला की भारतीय शाखा, टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Private Limited) का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है।