विश्व स्तर के बनेंगे देश के 508 रेलवे स्टेशन पीएम मोदी थोड़ी देर में रखेंगे आधारशिला देश By Nayan Datt On Aug 6, 2023 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। पीएम मोदी थोड़ी देर में अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देशभर के चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशन का विश्व स्तर का बनाने की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, ‘इस पुनर्विकास परियोजना की कुल लागत 24,470 करोड़ रुपए होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के आधार पर तय किया जाएगा।’ 508 रेलवे स्टेशन, देखिए प्रमुख राज्यों की लिस्ट उत्तर प्रदेश: 55 स्टेशन राजस्थान: 55 स्टेशन बिहार: 49 स्टेशन महाराष्ट्र: 44 स्टेशन पश्चिम बंगाल: 37 स्टेशन मध्य प्रदेश: 34 स्टेशन असम: 32 स्टेशन ओडिशा: 25 स्टेशन पंजाब: 22 स्टेशन गुजरात: 21 स्टेशन तेलंगाना: 21 स्टेशन झारखंड: 20 स्टेशन आंध्र प्रदेश: 18 स्टेशन तमिलनाडु: 18 स्टेशन हरियाणा: 15 स्टेशन कर्नाटक: 13 स्टेशन इनमें असम के बोंगाईगांव, कोकराझार, लुमडिंग, मेघालय के मेंदीपाथर जैसे पूर्वोत्तर के स्टेशन भी शामिल हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के साथ-साथ केरल के शोरनूर और कासरगोड भी इस सूची में हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.