इराक के सिविल वॉर में फंसी भारतीय लड़की का रोल प्ले कर रहीं नुसरत भरुचा, फिल्म “अकेली” का ट्रेलर हुआ रिलीज
नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म अकेली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इस फिल्म में नुसरत इजराइल में चल रही जंग में फंसी एक ऐसी लड़की की कहानी बताती नजर आएंगी जो वहां से वापस भारत अपने परिवार के पास लौटना चाहती है, इस फिल्म में नुरसत के साथ इजराइली एक्टर त्साही हलेवी और आमिर बोट्रॉस लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे, फिल्म में नुसरत एक ऐसी लड़की की कहानी बयां कर रही हैं जो इजराइल में चल रही सिविल वॉर में फंस जाती है, फिर वो वहां पर अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश करती है, जिसके लिए उसे बहुत दर्द से गुजरना पड़ता है, जैसे तेसे वो जान तो बचा लेती है लेकिन वहां उसे रोक लिया जाता है, ट्रेलर के आखिरी में दिखाया गया है कि एक इजरायली महिला उस लड़की से कहती हैं कि अब उसे वहीं रुकना होगा, जिसके बाद वो लड़की बोलती नजर आ रही है कि मेरा परिवार भारत में है और मैं वहां जाना चाहती हूं मैं यहां नहीं रुक सकती, इस फिल्म के साथ इजरायली एक्टर त्साही हेल्वी और आमिर बोट्रॉस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, इससे पहले त्साही हेल्वी और आमिर बोट्रॉस वेब सीरीज फौदा में नजर आ चुके हैं, क्वीन और कमांडो 3 जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके मेश्राम वेद्य ने इस फिल्म का डायरेक्ट किया है, जो 18 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है, वहीं इस फिल्म को नितिन वैद्य, निनाद वैद्य और अपर्णा पड़गांवकर ने प्रोड्यूस किया है, फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है जो फिल्म देखने के लिए लोगों को मजबूर करता है, नुसरत भरुचा की दमदार एक्टिंग इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को और खास बना रही है, शुक्रवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर को खबर पब्लिश होने तक 477K बार देखा जा चुका है।