इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी में नीचे दामों पर लेवाली बढ़ने के कारण कीमतों में गति देखी जा रही है। कामेक्स पर सोने का भाव स्पाट 1938 डालर प्रति औंस और चांदी 23.63 डालर प्रति औंस पर ट्रेड करती देखी गई। हालांकि, अभी भी ग्लोबल मार्केट में सोना तीन हफ्तों के निचले स्तर पर चल रहा है। विदेशी तेजी का असर इंदौर में भी देखा गया।
इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक बढ़कर 60625 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी आंशिक सुधरकर 73050 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स का कहना है कि शेयर मार्केट में रौनक लौटने लगी है, जिसे ध्यान में रखते हुए बुलियन मार्केट में आगे सीमित रूप से तेजी-मंदी का माहौल ही रहने की उम्मीद है। कामेक्स सोना घटकर ऊपर में 1938 तथा नीचे में 1932 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.63 व नीचे में 23.37 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 60625 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60800 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55690 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 60550 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73050 रुपये, चांदी टंच 73150 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73950 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 73000 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60750 रुपये तथा सोना रवा 60650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73200 रुपये तथा चांदी टंच 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60900 रुपये तथा सोना रवा 60850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73500 तथा चांदी टंच 73600 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.