131 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 18 लोगों की मौत मुख्य समाचार By Nayan Datt On Aug 4, 2023 0 मैक्सिको में 131 फुट गहरी खाई में एक बस के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है, ये हादसा गुरुवार को नायरित में हुआ है, बस में कुल 42 यात्री सवार थे, बस में भारत और अफ्रीकी देशों के नागरिक भी सवार थे, अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार ज़्यादातर यात्री विदेशी थे और इनमें से कुछ लोग अमेरिकी बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे थे, पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, पुलिस को शक है कि ड्राइवर तेज़ स्पीड में बस चला रहा था, रॉयटर्स के वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। 0 Share