लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे खेल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक के और ज्यादा करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य को वाकओवर मिला। चीन के लू गुआंग जू ने शुक्रवार (18 मार्च) को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया। सेमीफाइनल में पहुंचकर लक्ष्य ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है।सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना मलेशिया के ली जी जिया या जापान के केंटो मोमोटा से होगा। दूसरी ओर, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल की बाधा को पार करने में विफल रही। दोनों को इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो ने 47 मिनट में 24-22, 21-17 से हरा दिया। Share