इंदौर में युवा मोर्चा की दौड़ के बीच सौगात मिश्रा को कल अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी गई है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल के दो दिवसीय इंदौर दौरे के बाद यह घोषणा रंग पंचमी के दिन हो गई है। सौगात के नाम को लेकर सभी की मौन सहमति से विरोध नही हुआ है।
शहर में भाजपा कार्यकारिणी की घोषणा के बाद एकाएक इंदौर के सबसे बड़े रंगपंचमी जैसे त्यौहार के दिन युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष पद की घोषणा होना सभी को चोंका रहा है। लेकिन इस बार सौगात को मिली जिम्मेदारी ने यह साबित कर दिया है कि काम करने वालों के पद का डिमोशन नही प्रमोशन भी होता है। मिश्रा पिछली युवा मोर्चा कार्यकारिणी में नगर मंत्री भी रहे है। क्यास यह भी लगाए जा रहे है कि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ओर मध्यप्रदेश के प्रभारी रोहित चहल के सामने गुटबाजी की बात सामने आने के बाद मिश्रा के नाम पर सहमति दी गई थी। हालांकि युवा के फॉर्मूले के विपरीत जा कर मिश्रा की नियुक्ति के चर्चे राजनीतिक गलियारों में हो रहे है। 34 साल उम्र होना बताई जा रही है।