जोमैटो जल्द शुरू करेगी नई सर्विस, सिर्फ 10 मिनट में होगी फूड की डिलीवरी व्यापार By Nayan Datt On Mar 22, 2022 खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो ने महज 10 मिनट में ही तत्काल डिलीवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने एक ब्लॉगपोस्ट में यह जानकारी दी. हालांकि गोयल ने कहा कि कंपनी इसके लिए अपने डिलीवरी भागीदारों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालेगी. कंपनी इस लक्ष्य को अपने नेटवर्क के जरिये हासिल करेगी. उन्होंने कहा, आज ग्राहक अपनी जरूरतों का तेजी से जवाब चाहते हैं. वे न तो योजना बनाना चाहते है और न ही इंतजार करना चाहते हैं. वास्तव में जोमैटो ऐप पर कम समय में डिलीवरी करने वाले रेस्तरांओं को छांटना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है. यह भी पढ़ें भारत-अमेरिका ट्रेड डील से लेकर कंपनियों के रिजल्ट तक, इन… Jul 7, 2025 अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और… Jul 6, 2025 गोयल ने कहा, मुझे लगने लगा कि जोमैटो द्वारा 30 मिनट की औसत डिलीवरी का समय बहुत धीमा है और जल्द ही चलन से बाहर हो जाएगा. अगर हम इसे नहीं बदलते हैं तो कोई और ये काम करेगा. उन्होंने कहा, टेक इंडस्ट्री में जीवित रहने का एकमात्र तरीका इनोवेशन करना और आगे बढ़ना है. इसलिए हमने 10 मिनट में फूड डिलीवरी ऑफरिंग को कंपनी ने जोमैटो इंस्टैंट नाम दिया है. Share