राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मुंबई के राजभवन में दरबार हाल का किया उद्घाटन देश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 मुबई । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मुंबई के राजभवन में आज दरबार हाल का उद्घाटन किया। इस खास अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी शामिल हुए। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद अपने चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर गुरुवार को मुंबई पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनका स्वागत किया। यह भी पढ़ें सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों… Sep 1, 2025 क्या है तेलंगाना का कालेश्वरम प्रोजेक्ट जिस पर छिड़ी सियासत,… Sep 1, 2025 राष्ट्रपति को पिछले साल 8 दिसंबर को दरबार हाल का उद्घाटन करना था, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। राजभवन के इस नए हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है। Share