लक्ष्य सेन फाइनल में एक्सेलसन से हारे खेल By Nayan Datt On Mar 21, 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के मेन्स सिंगल्स फाइनल में भारत के स्टार युवा शटलर लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर एक और ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने लगातार गेमों में 21-10, 21-15 से हराया।विक्टर ने शुरुआत से अटैकिंग खेल दिखाया। पहले गेम में 6-2 से बढ़त लेने के बाद विक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिर स्कोर को 12-2 और फिर 18-7 किया। लक्ष्य ने जरूर कुछ अंक हासिल किए, लेकिन वह काफी नहीं था और विक्टर ने पहला गेम 21-10 से जीत लिया।दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की और स्कोर 4-4 कर दिया। इसके बाद विक्टर ने कई स्मैश लगाए और स्कोर 11-5 कर दिया। इसके बाद उन्होंने 17-11 से बढ़त बनाई और फिर गेम और मैच 21-15 से जीत लिया। Share